भदोही: घर में घुसकर विधवा से दुष्कर्म का प्रयास, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 06:57 PM (IST)
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में घर में घुसकर एक विधवा से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश करने के लिए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि ज्ञानपुर क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन से मामले की शिकायत की थी।
दुष्कर्म की नीयत से आरोपी घर में घुसे
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 27 ननंबर की रात करीब आठ बजे उसी क्षेत्र के रहने वाले दबंग हरिश्चन्द्र हरिजन और गुलाब चन्द हरिजन उसके घर में जबरन घुस आए। शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसे घर में अकेला पाकर गुलाब चंद ने पहले उसका मुंह दबा दिया और आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
शोर मचाने पर आरोपी हुए फरार
पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर दोनों आरोपियों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया हालांकि शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे लेकिन वे गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। चावड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिश्चन्द्र और गुलाब के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है।