Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर्व आज, सीएम योगी ने दी सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 08:29 AM (IST)
Bhai Dooj 2024: हिन्दू धर्म में भाई दूज एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का प्रतीक है। यह पर्व आज यानी 3 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस पर्व की शुभकामनाएं दी है।
हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहेः योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे।''
भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2024
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे। pic.twitter.com/ELRpVeIF8G
केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
भाई दूज पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''श्री कृष्ण को जैसे बहन सुभद्रा ने तिलक उतारा वैसे ही हर बहन आज भी भाई दूज के इस पावन पर्व पर अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। भाई दूज का यह पर्व हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है और हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का मौका देता है। भाई दूज की बहुत सारी बधाई व शुभकामनाएं!''
श्री कृष्ण को जैसे बहन सुभद्रा ने तिलक उतारा वैसे ही हर बहन आज भी भाई दूज के इस पावन पर्व पर अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। भाई दूज का यह पर्व हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है और हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का मौका देता है।… pic.twitter.com/C7sjY1q7pz
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 3, 2024
इस शुभ मुहूर्त में लगाए तिलक
भाई दूज का पावन त्योहार भाई-बहन के प्यार और बंधन को मजबूत बनाने का एक शुभ दिन और अवसर देता है। जहां तक इस मौके पर तिलक लगाने के शुभ मुहूर्त की है, तो 3 नवंबर 2024 को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 22 मिनट तक है। इस अवधि के दौरान बहनें अपने भाई का तिलक कर सकती हैं।