हनुमान मंदिर पर भंडारा बना मुसीबत! उल्टी, दस्त और पेट दर्द के बाद 100 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल पहुंचे; गांव में फैली दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:05 PM (IST)

Kasganj News: कासगंज जिले के सिढपुरा ब्लॉक के कायमपुर गांव में भंडारे का बचा हुआ खाना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया। सोमवार को भोजन करने के बाद अचानक गांव के करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हनुमान मंदिर में हुआ था भंडारा
कायमपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर धार्मिक कथा के समापन पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को बचे हुए भोजन को गांव में दोबारा वितरित किया गया, जिसे खाने के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई।
फूड पॉइजनिंग की आशंका, जांच शुरू
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सिढपुरा, अमांपुर और कासगंज जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में भी जारी है। जिला अस्पताल में करीब दो दर्जन गंभीर मरीजों को निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम गांव पहुंची और भोजन के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि किस वजह से फूड पॉइजनिंग हुई।
मध्य प्रदेश में भी सामने आई थी ऐसी घटना
इससे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मोहराई गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां भंडारे में प्रसाद के रूप में परोसे गए हलवे को खाने से 250 लोग बीमार पड़ गए थे। जांच में पाया गया कि घी का डिब्बा जिस से हलवा बना था, उस पर लिखा था कि यह इंसानों के खाने योग्य नहीं है।
गांव में दहशत का माहौल
कायमपुर गांव में अचानक इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैम्प लगाकर स्थिति पर नजर रख रही हैं और लोगों को साफ-सफाई तथा बचे हुए भोजन के सेवन से बचने की सलाह दी जा रही है।