VIDEO: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, लाडली को देख मां हुई बेसुध

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 09:32 PM (IST)

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत के मामले में पुलिस की जांच पड़ताल अभी जारी है.. सोमवार को आकांक्षा की लाश का पोस्टमार्टम किया गया और देर शाम लाश परिजनों को सौंप दी गई, रात करीब 9 बजे परिजन लाश को लेकर काशी के मणिकर्णिका घाट पर पहुंचे और वहीं पर अंतिम संस्कार किया गया... घाट पर लाश पहुंचने के बाद जब आकांक्षा दुबे का चेहरा खोला गया तो बेटी की लाश देखकर मां फूट-फूट कर रोने लगी और बेसुध हो गई…

किसी तरह उनको वहां से हटाया गया, इसके अलावा आकांक्षा के भाई और पिता का भी रो रो कर बुरा हाल था.. अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन घाट से वापस लौट गए...घाट पर पहुंचे आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और समर के भाई के ऊपर आरोप लगाया..उन्होंने कहा कि देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेटी आकांक्षा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को फंदे से लटकाया गया है और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है…

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिजनों से सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है..बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत मामले में उनकी मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत उसके भाई संजय सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static