BHU: मालवीय की बगिया में शुरू होगी सांस्कृतिक समाजवाद की पढ़ाई, स्वीकृत हुआ 5 करोड़ का फंड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:43 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश धर्मनगरी वाराणसी में स्थित एशिया के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में शुमार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब सांस्कृतिक समाजवाद की पढ़ाई शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्देश पर बीएचयू अब देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है, जहां सांस्कृतिक समाजवाद का अध्ययन-अध्यापन किया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

बता दें कि पीएमओ की प्राथमिकता सूची के आधार पर शिक्षा मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद संकाय के में डॉक्टर राममनोहर लोहिया चेयर के गठन के लिए 5 करोड़ के फंड के साथ प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के सामाजिक विज्ञान संकाय में राममनोहर लोहिया चेयर फॉर स्टडीज ऑफ कल्चरल सोशलिज्म की स्थापना की जाएगी और जल्द ही इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static