BHU: राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर हुआ गुरिल्ला युद्ध, पथराव और बमबाजी में कई घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 10:15 AM (IST)

वाराणसीः महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरूवार अशांति भरा रहा। जहां राजाराम हॉस्टल व बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर गुरिल्ला युद्ध हुआ। मारपीट, बमबाजी व पत्थर चले। इतना ही नहीं छात्रों ने एक दूसरे के ऊपर पेट्रोल बम भी फेंके, अराजकता को रोकने के लिए देर रात पीएसी के साथ कई थानों की फोर्स कैंपस में आई और मामले को संभाला।

बता दें कि विश्वविद्यालय में 2 छात्रों के गुटों में हॉस्टल के मेस में खाना खाने के दौरान कहासुनी हुई और बात भीषण लड़ाई में बदल गई। जिसे देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने वाराणसी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन थानों की फोर्स और पीएसी के साथ पुलिस फोर्स ने मामले को संभाला। जिसके बाद मामला भले ही नियंत्रण में है मगर तनाव बरकरार है। घटना में कई छात्र घायल हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static