सुल्तानपुर में पहले BSC छात्र का अपहरण, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई—अब 18 किमी दूर गोमती नदी किनारे मिला शव!
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:04 AM (IST)
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अमन यादव का अपहरण कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र का शव उसके घर से लगभग 18 किलोमीटर दूर गोमती नदी के किनारे बरामद हुआ। घटना के बाद परिजन चचेरे भाई की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है और एक महिला को हिरासत में लिया गया है।
अपहरण के बाद हत्या से दहला सुल्तानपुर
शनिवार शाम अमन यादव को बाइक से घर से बाहर बुलाया गया। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और वह लापता हो गया। देर रात परिजनों ने तलाश की तो उसकी बाइक फ्लाईओवर ईशीपुर के पास मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग अर्टिगा कार से अमन को मारते–पीटते ले गए थे।
चचेरे भाई की तहरीर, 10 आरोपी नामजद
मृतक के चचेरे भाई संदीप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि नरैनी मजरे सफीपुर और आसपास के गांवों के दस युवकों ने मिलकर अमन का अपहरण किया। आरोप है कि उसे पारसनाथ इंटर कॉलेज सफीपुर के मैदान में दौड़ाकर पीटा गया, जहां खून के निशान भी मिले। पिटाई के बाद अमन की हत्या कर उसका शव गोमती नदी में फेंक दिया गया।
एक महिला भी आरोपी, हिरासत में
तहरीर में रेनू पत्नी दुर्गेश यादव का भी नाम शामिल है। परिवार का आरोप है कि रेनू भी पूरी घटना में शामिल थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। रविवार सुबह आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर घाट से अमन का शव बरामद किया। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जो घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं।
पुलिस ने कहा—विवाद में हुई हत्या
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाद–विवाद के दौरान आरोपियों ने अमन की पिटाई कर हत्या की और शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मयंक यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
परिवार में कोहराम
अमन यादव परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बहन खुशी इंटर की छात्रा है। भाई की मौत से वह बुरी तरह आहत है। पिता दिल्ली में डेरी का काम करते हैं और घटना से एक माह पहले ही घर गए थे। बेटे की मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
गांव में दहशत और गुस्सा
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अनुमान लगा रहे हैं कि यह हत्या आशनाई संबंधों के विवाद की वजह से हुई, जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

