Saharanpur: भूपेन्द्र चौधरी बोले- चंद्रशेखर को मिलेगी पुख्ता सुरक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 01:54 PM (IST)

Saharanpur News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को योगी सरकार पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायेगी। सहारनपुर के दौरे पर आए चौधरी ने मंगलवार देर शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भीम आर्मी प्रमुख पर कायराना हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में हैं।
'सरकार चंद्रशेखर लिए सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी'
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रशेखर एक बड़े नेता है। जिनका सामाजिक दायरा काफी बड़ा है। वह उनके लिए व्यापक रूप से कार्य करें। सरकार उनके लिए सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी। भाजपा नेता ने इससे पहले जैन बाग में स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंच कर जैन मुनि अनुपम सागर और समत्व सागर महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्हें केन्द्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों से संबंधित एक पत्रिका भेंट की। उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर पर हुआ हमला दुखद है मगर सरकार उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पित है।
'जांच एजेंसियां पूरी सतर्कता से कर रही है कार्य'
भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जांच एजेंसियां पूरी सतर्कता से कार्य कर रही है। जो दोषी हैं, वह पकड़े जा चुके हैं और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई जा रही है। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश के उद्योग मंत्री जसवन्त सैनी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल आदि भाजपा के कई नेता मौजूद थे।