कॉर्ल गर्ल के साथ बिना सुरक्षा के संबंध बनाने पर युवक हुआ बदहवास, डॉक्टर बोले- अब ये...
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:25 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक 26 वर्षीय युवक को कॉर्ल गर्ल के साथ बिना सुरक्षा के संबंध बनाना भारी पड़ गया। क्योंकि संबंध बनाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, कॉर्ल गर्ल एचआईवी संक्रमित थी यह सुनते ही युवक बदहवास हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर रोते हुए युवक बोला डॉक्टर साहब मेरे से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। कहा कि उसने बिना किसी उपाय ही एचआईवी संक्रमित कॉल गर्ल से संबंध बना लिया है। डॉक्टरों से अपना इलाज करने की गुहार लगाई।
एचआईवी संक्रमित की जांच मेडिकल कॉलेज में होगी
डॉक्टरों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दे दी। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि बिना जांच इस मामले में कोई दवा नहीं दी जा सकती है। जांच भी केवल मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में ही होती है। एआरटी सेंटर के स्टाफ ने बताया कि बिना जांच दवा नहीं दी जा सकती।
दो हजार रुपये में युवक ने कॉर्ल गर्ल से बनाए संबंध
आप को बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव का युवक ने कुडवल के पास रहने वाली कॉल गर्ल मिली। उससे दो हजार रुपये में शारीरिक संबंध बनाने की बात तय हुई। इसके बाद युवती को लेकर युवक कुडवल के पास ही एक होटल पहुंचा। यहां बिना किसी उपाय ही उसने युवती के साथ संबंध बनाया। जब बिना किसी उपाय संबंध बनाने की जानकारी युवती को हुई तो उसने भी नाराजगी जताई। उसने खुद के एचआईवी संक्रमित यानी एड्स से पीड़ित होने की जानकारी दी। एड्स की बात सुनते ही युवक बदहवास सा हो गया उसके बाद इलाज के लिए डॉक्टरों के पास पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे एचआईवी जांच के बाद इलाज कराने की सलाह दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पीलीभीत में मस्जिद पर विवाद: नक्शा पास किए बिना निर्माण, नोटिस जारी... अब क्या होगी आगे की कार्रवाई?
