सोनभद्र में खदान धसने से बड़ा हादसा, मलबे में 1 मजदूर का मिला शव

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 01:37 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के ओबरा इलाके में शारदा मंदिर के पीछे खनन क्षेत्र में शुक्रवार की शाम खदान धसकने से मलवे मे दबे एक व्यक्ति का शव आज सुबह बरामद हुआ। अभी चार और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज यहां कहा कि बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास खदान धसकने वाले मामले में बचाव कार्य के लिए शनिवार की सुबह बनारस से आयी एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। वहां का जायजा लेने के बाद टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम को सुबह 7 बजे के करीब पत्थर के नीचे दबा एक हाथ नजर आया। उसे देखते ही टीम के सदस्य वहां से भारी भरकम पत्थर को हटाने में जुट गए।

करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पत्थर के नीचे दबे 25वर्षीय सुरेंद्र के शव को निकालने में सफल रहे। मृतक की पहचान मौके पर मौजूद उसके पिता भुख्खन ने किया। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी चार और लोगों के दबे होने की आशंका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static