लाल सूटकेस में मिली पत्नी की लाश...पति बोला- ''फंदा लगाकर की आत्महत्या, घबराहट में पैक कर दिया शव''

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:57 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक घर में लाल सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने सूटकेस में लाश मिलने के बाद पति को हिरासत में लिया है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है और उसके शव को घबराहट में सूटकेस में पैक कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस इस मामले का खुलासा कर रही है कि कहीं पति तो नहीं कातिल? 

महिला के गले पर मिले चोट के निशान 
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में रविवार को एक महिला का सूटकेस के अंदर शव मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस ने बताया कि थाना तिलहर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला पक्का कटरा में अशोक कुमार की पत्नी सविता (35) का शव घर में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस अशोक के घर से एक सूटकेस से उसकी पत्नी का शव बरामद कर पति को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि सविता के देवर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला का शव एक सूटकेस के अंदर बंद मिला। पुलिस के मुताबिक, महिला के गले पर चोट के निशान थे।  

'पत्नी ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर की आत्महत्या'
एसपी ने बताया कि शव पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में जब मृतका के पति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद वह घबरा गया और उसने शव को सूटकेस में पैक कर दिया। हालांकि, एसपी का कहना है कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जो बयान मृतका के पति ने दिया है वही उसकी 12 साल की बेटी तथा छोटे बच्चे ने भी दिया। दोनों के बयान अपने पिता द्वारा कहे गए बयान की पुष्टि करते हैं, परंतु शव को उतार कर सूटकेस में बंद करने की बात संदेहास्पद प्रतीत होती है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पति दो दिन पहले ही खरीद कर लाया सूटकेस
जानकारी ये भी मिली है कि मृतक महिला का पति दो दिन पहले ही लाल रंग का सूटकेस खरीद कर लाया था। पड़ोसियों की माने तो अशोक दो दिन पहले ही लाल रंग का एक सूटकेस खरीद कर लाया था। लेकिन सभी ने सोचा कि बड़ा सूटकेस है हो सकता है पत्नी सविता के साथ अशोक कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहा हो। इस वजह से बड़ा सूटकेस लेकर आया है, लेकिन अशोक का तो मकसद ही कुछ और निकाला। पत्नी सविता कद काठी से काफी मजबूत थी इसलिए अशोक को सविता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए बड़े सूटकेस की जरूरत पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static