Kasganj News: किन्नरों की मारपीट और अभद्रता मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन किन्नर समेत पांच गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 01:57 PM (IST)

कासगंज: जनपद में एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट करने और सिर मुंडवा कर उसे पेशाब पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में तीन किन्नरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहावर थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि वायरल हुए इस वीडियो की घटना 26 जुलाई की है।
दिनांक 26.07.2023 को थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत किन्नरों द्वारा की गई मारपीट,लूट व अमर्यादित आचरण की घटना के संबंध में #ASP_KSJ द्वारा दी गई बाइट। घटना के संबंध में थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नामजद 05 अभि0गण को नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । pic.twitter.com/1tnnHCS2q1
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) July 29, 2023
प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि बसई निवासी रफीकुल गंजडुंडवारा निवासी चांदनी किन्नर के यहां खाना बनाया करता था ओर उसके साथ मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंच कर सहयोग करता रहता था। तहरीर में रफीकुल ने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई को इसी बात को लेकर अन्य किन्नर करीना, लाली, रिचा, रूपराम, पवन सहित पांच लोगों ने सहावर के पास स्थित जौहरी भट्टा के समीप उसे पकड़ लिया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके मारपीट की।
तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने उसका बैग और उसमें रखे दस हजार रुपये भी छीन लिये। उन्होंने पीड़िता को मारा-पीटा, उसका सिर मुंडवा दिया और उसे पेशाब पिलाया। इस महीने की 26 तारीख को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सहावर थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।