BJP Mission 2024: UP BJP में अगले महीने बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, 40-50 जिलाध्यक्षों का कट सकता है पत्ता

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 11:46 PM (IST)

BJP Mission 2024: अभी लोकसभा चुनाव आने में तकरीबन सालभर का समय बाकी है... लेकिन अभी से तमाम राजनीतिक पार्टियां जोरों शोर से इसका प्रचार प्रसार करने में जुट गई है... जहां अखिलेश लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस और बसपा भी अपने केडर को मजबूत करने में जुट गई है... लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा अगर कोई राजनीतिक पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय दिख रही है तो वो है भारतीय जनता पार्टी... लगातार बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी और संगठन को मजबूत करते हुए दिख रही है.... इतना ही नहीं पार्टी इस वक्त कानफिडेंस में दिख रही है... बावजूद इसके पार्टी अब 40 से 50 जिला और महानगर अध्यक्ष बदलने की तैयारी में दिख रही है...

दरअसल, ये बदलाव जुलाई में होना तय बताया जा रहा है... ताकि मिशन 2024 को फतह करने में कोई परेशानी न हो... मिशन 2024 के लिए भाजपा सरकार और संगठन चीजों को दुरुस्त करने में जुटी हुई है... इसी कड़ी में पार्टी ने लंबे समय से जमे हुए और गंभीर शिकायतों वाले अध्यक्षों को चिन्हित कर लिया है... वहीं, बदलाव की भनक लगते ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं... प्रदेश कार्यालय पर भीड़ बढ़ गई... बतया जा रहा है कि सबसे पहले गाज उन नेताओं पर गिरेगी जिन्होंने निकाय चुनाव में गड़बड़ी की थी... इतना ही नहीं जिला अध्यक्षों के बदलाव की सूची में उन लोगों का भी नाम शामिल किया जाएगा, जो काफी लंबे समय से पद पर जमे हुए हैं... इसके बाद जिनकी शिकायतें बहुत ज्यादा हैं... वहीं जिला अध्यक्ष से MLC बने नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है... इसमें जिलाध्यक्ष से एमएलसी बने अलीगढ़ के ऋषि पाल सिंह, लखनऊ के मुकेश शर्मा, कानपुर देहात के अविनाश चौहान, वाराणसी के हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल हैं... इन सब पर गाज गिर सकती है.... इसके अलावा भाजपा के यूपी प्रभारी को लेकर भी इस महीने बड़ा ऐलान हो सकता है....

सूत्रों के मुताबिक, इस दौड़ में सीआर पाटिल, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं... लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने और उनके चयन के लिहाज से बीजेपी के नए प्रभारी का ऐलान बेहद अहम माना जा रहा है... बीजेपी ने पहले ही यूपी की 5-5 लोकसभा सीटों के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है... जिसके बाद अब बीजेपी संगठन में बदलाव के बाद बीजेपी अपनी दावेदारी यूपी में और पुख्ता करना चहाती है... बता दें कि बीजेपी ने यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.... शायद यही वजह है कि बीजेपी संगठन में इतने बड़े बदलाव करने के मूड में है... क्योंकि बीजेपी को भी पता है कि दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए यूपी के किले को पुख्ता करना पड़ेगा....ये तो बात हुई बीजेपी के संगठन में बदलाव की... अब बीजेपी मोदी मंत्रिमंडल में भी फेरबदल हो सकता है... जिसकी भी अब अटकलें तेज हो गई है... वैसे तो मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें इस साल की शुरूआत से ही चल रही हैं. कभी कहा गया कि जनवरी महीने में ये हो सकता है. फिर ये बताया गया कि संसद के बजट सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ये फैसला कर सकते हैं. इसके बाद एक नई तारीख़ आ गई 10 जून की. ये तारीख़ भी गुजर गई. फिर चर्चा होने लगा कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाएगा. प्रधानमंत्री इसी हफ़्ते अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं...

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी इन दिनों एक महीने का महा संपर्क अभियान चला रही है. 31 मई से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका से लौट आयेंगे... लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल में फेरबदल नहीं किया गया है... अब देखना होगा की क्या 4 राज्यों में विधानसभ चुनाव होने से पहले मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है या नहीं... लेकिन इतना तो तय है कि जुलाई में बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static