SDM ज्योति केस में अब तक का बड़ा खुलासा, भाई बोला- जीजा जी ने ही लगाए दीदी की पढ़ाई पर पैसे
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:10 PM (IST)

प्रयागराज: एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक के मामले को लेकर अब तक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद ज्योति के भाई ने किया है। आलोक के साले ने हिडन कैमरे पर ऐसी बातें बोलीं है, जो आलोक द्वारा किए जा रहे दावों को कुछ हद तक सच साबित कर रही हैं। साले ने कहा है कि उसके जीजा यानी आलोक ने दीदी ज्योति की पढ़ाई में पैसे खर्च किए हैं।
ज्योति मौर्य के भाई ने एक निजी चैनल के हिडन कैमरे में कई बड़ी खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी दीदी एसडीएम बनने की तैयारी कर रही थीं तब उनके जीजाजी ही उन्हें स्कूटी से कोचिंग छोड़ने जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 तक दीदी और जीजा जलवा स्थित लिए गए मकान में ही रहते थे। उनके साथ कई बार उनके माता-पिता भी आकर रहते थे, लेकिन फरवरी के बाद यहां पर उनका परिवार नहीं रहता है। वहां अब सिर्फ दीदी के घरवाले रहते हैं। साले ने ये भी कहा कि तीन-तीन सरकारी नौकरी छोड़ चुकी उनकी बहन ने भी आलोक की खूब मदद की है। ये बात सच है कि शुरुआत में दीदी की पढ़ाई जीजा आलोक ने ही कराई है।
ज्योति मौर्य के भाई ने कहा कि वह भी उनके परिजनों के साथ दीदी-जीजाजी वाले मकान में रहता है। वह भी वहां रहकर सिविल सर्विस की तैयारी में लगा हुआ है। उसने कहा कि उनके बीच दरार कैसे आई यह तो वह दोनों ही जानते होंगे, लेकिन, इससे पहले उनके बीच में सब सहीं दिखाई दे रहा था। बता दें कि कुछ दिन पहले ज्योति के पति आलोक ने मीडिया के सामने पत्नी ज्योति पर जिला कमांडेट होमगार्ड मनीष दूबे के साथ अफेयर होने की बात कही। इस मामले में मनीष दूबे को सस्पेंड कर दिय गया है।