‘धर्म बदलों और मुझसे शादी करो...'' युवती ने किया इनकार तो गुस्साए युवक ने ब्लेड से कर दिया गले पर वार, फिर काट दी हाथ की नस

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:09 PM (IST)

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने एक युवती के गले पर ब्लेड से वार कर दिया और उसके हाथ की नस भी काट दी। इस हमले के बाद युवती बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, उसकी हालत काफी नाजुक थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

अब जानिए क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले का ये मामला है। यहां शुक्रवार की रात में एक युवक ने युवती पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। युवती को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना का कारण धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बताया जा रहा है।  

धर्म बदलने का बनाता था दबाव
बताया जा रहा है कि युवक एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है और वह युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने तथा उससे विवाह करने का दबाव डाल रहा था। परिजन पहले भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुके थे, लेकिन घटना ने स्थिति को और भयावह बना दिया। वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक और युवती एक वर्ष से एक दूसरे से मिलते जुलते रहे हैं। दोनों के धर्म अलग अलग है। इस बीच दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। 

आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई 4 टीमें 
इस मामले में युवती के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। शीघ्र अभियुक्त को दबोच लिया जाएगा। फिलहाल सात आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव है। हालांकि भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static