यूपी में रोडवेज बसों से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने 20 % किराया घटाया, जानिए कब से लागू होगा नियम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर रोडवेज में सफर करने वालों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने  25 दिसंबर यानी आज से रोडवेज की एसी बसों में 20% किराया कम करने का ऐलान किया। हालांकि उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूलता है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनरथ बस सेवा का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री से घटाकर 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इसके साथ ही 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर से घटाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। हालांकि यह निर्णय शीतकालीन मौसम तक लागू रहेगा। राज्य में कुल 700 एसी बसें संचालित होती हैं। 

आप को बता दें कि जिला मुख्यालयों और आस-पास के कस्बों/गांवों/तहसीलों के बीच शटल सेवा के रूप में संचालित होता है। ग्रामीण और समय के प्रति सजग यातायात की जरूरतों को पूरा करता है। खासियत - चूंकि इसमें 32 सीटें हैं, इसलिए यह जल्दी भर जाता है और गंतव्य तक जल्दी पहुंचता है।

साधारण
विभिन्न जिलों के बीच नई आरामदायक बसें चलती हैं। आम यातायात के लिए। खासियत - साधारण किराया लिया जाता है।

सुहानी सेवा
इन बसों के निश्चित स्टॉप और निश्चित समय सारणी होती है तथा ये अपनी समय की पाबंदी और सेवा के लिए जानी जाती हैं।

स्लीपर
लंबी दूरी के रूट के लिए नई, आरामदायक और एसी नॉन-एसी स्लीपर सेवाएं। अलग-अलग लंबी दूरी के गंतव्यों के बीच संचालित होती है। खासियत - निचले स्तर पर 28 सीटें और ऊपरी स्तर पर 15 बर्थ हैं।

जनरथ
नई, कम लागत वाली एसी बस सेवा, बहुत आरामदायक, एसी और पॉइंट टू पॉइंट सेवाएं। विभिन्न जिलों के बीच सीधी सेवाओं के रूप में संचालित होती है। उचित किराए के साथ इन एसी बसों को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य कम आय वर्ग के गरीब लोगों के लिए इस विलासिता का आनंद लेना किफायती बनाना है, बिना उनकी जेब पर कोई बोझ डाले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static