बड़ी लापरवाही; महिला अस्पताल से मृत शिशु का शव लेकर भागा आवारा कुत्ता

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:10 AM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में अस्पताल परिसर में एक आवारा कुत्ता मृत नवजात के शव को उठाकर भाग गया। खाग सराय गांव के अजय की पत्नी रेशमा (25) को प्रसव पीड़ा के चलते महिला अस्पताल लाया गया था। शल्य चिकित्सा के बीच प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार पैदा हुआ नवजात मृत अवस्था में होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को उसका शव सौंप दिया। 

100 मीटर दूर शव झाड़ियों में छोड़कर भागा कुत्ता 
गुरुवार की रात नौ बजे लगभग परिजन बच्चे का शव लेकर अस्पताल के बाहर स्थित पार्क की बेंच पर बैठे थे। इसी बीच एक आवारा कुत्ता बेंच पर रखे नवजात के शव को मुंह में दबाकर भाग गया। परिजन और आसपास उपस्थित लोग कुत्ते का पीछा करने लगे। लगभग 100 मीटर दूर कुत्ता शव को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया। 

महिला चिकित्सालय अधीक्षक ने दी सफाई 
महिला चिकित्सालय अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए अपने स्पष्टीकरण में बताया इस घटना के लिए चिकित्सालय कर्मी या अधिकारी दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि नवजात का शव प्रसूता की मां चमेली देवी को विधिवत सौंपा गया था। परिजन उसे लेकर बाहर पार्क में गए थे। यह घटना उनकी लापरवाही से हुई है। इसके लिए अस्पताल के स्टाफ को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा ने इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।       

शव को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं
यह घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को सीधी तौर पर दर्शाती है। घटना क्रम से संबंधित पार्क चिकित्सालय परिसर में ही स्थित है। यहां आवारा पशुओं के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। प्रसूता और परिजनों को उचित सुविधाएं न दिए जाने और शव को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था न होने के कारण यह घटना घटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज परिसर में लंबे समय से आवारा जानवरों की समस्या बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static