प्रयागराज से बड़ी खबर: इलाहाबाद हाईकोर्ट से 841 सरकारी वकील किए गये बर्खास्त
punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 12:23 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच सहित 841 वकील वकीलों को हटा दिया है। प्रयागराज में जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से 505 राज्य के सरकारी वकीलों को भी हटाया गया है। लखनऊ बेंच से 336 सरकारी वकीलों को हटाया गया है। जबकि 179 स्थायी वकीलों की बर्खास्तगी की गई।
राज्य के विधि एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की तरफ से यह आदेश जारी किया गया। आदेश के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता विनोद कांत को भी हटा दिया गया है। साथ ही प्रधान पीठ प्रयागराज में 26 अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अच्छे परफॉर्मेंस न देने की वजह से ये कार्रवाई की गई है।