बड़ी खबरः चुनावी सरगर्मी के बीच डिप्टी सीएम मौर्य के घर पहुंचे CM योगी, BL संतोष व कृष्ण गोपाल भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 04:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक कलह की लहर भी रह-रहकर चल रही है। हालांकि पार्टी की ओर से ये स्पष्ट हो चुका है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में ही भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी। इसी बीच सीएम योगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही डिप्टी सीएम के बेटे की शादी हुई थी। लिहाजा उन्होंने घर पर पूरी कोर कमेटी को भोजन पर आमंत्रित किया है। संघ के कृष्ण गोपाल, संगठन के बीएल संतोष समेत सीएम योगी भी पहुंचे हैं। मुलाकात के ये भी मायने हो सकते हैं कि यूपी में बीजेपी के विरोधी यह मैसेज तेजी से फैला रहे थे कि केशव उपेक्षित हैं। बीजेपी से मौर्या वोटबैंक के जुड़ाव के पीछे केशव का चेहरा मायने रखता है। आज योगी का केशव के घर जाना एक धारणा तोड़ने की कोशिश है। साथ ही केशव का महत्व बरकरार है, यह संदेश मौर्या बिरादरी को देने की रणनीति भी कही जा सकती है।