माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर! सुबह 5 बजे तक यात्रा नहीं करने का आदेश जारी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:41 PM (IST)

Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और उपजी युद्ध की स्थिति को देखते हुए जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बोर्ड प्रशासन द्वारा माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर रोक लगाई गई है। बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को सुबह 5 बजे तक यात्रा नहीं करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही ठहरने की सुविधा बोर्ड प्रशासन के द्वारा की गई है।
माता वैष्णो देवी भवन में हुआ ब्लैक आउट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और खतरों को देखते हुए वीरवार रात्रि 8 बजे मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्ग यहां तक की आधार शिविर, कटड़ा के आसपास के क्षेत्र में ब्लैक आउट कर दिया गया। हालांकि प्रशासन की तरफ से ब्लैक आउट 8 बजे से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित था। लेकिन यह करीब दस बजे तक रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन तथा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से सतर्क नजर आए और प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट को पूरी तरह से सामान्य रखा गया।
वैष्णो देवी की यात्रा पर पड़ा बुरा प्रभाव
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही मां वैष्णो देवी की यात्रा पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है। अब, जबकि दोनों देशों की तरफ से जवाबी कार्यवाई हो रही है, ऐसे में मां वैष्णो की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है। इस वजह से वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी देखी गई है।