बरेली से बड़ी खबर: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल, बारादरी में हिंदू संगठनों ने अंजुमनों को रोका; पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 12:26 AM (IST)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बाराबफात के जुलूस की अंजुमन निकालने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग जुलूस का रास्ता रोक कर बैठ गए हैं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय ने हमारी कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी थी।
बता दें कि पूरा मामला थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में मौर्य वाली गली का बताया जा रहा है। जहां रविवार की रात को हिन्दू संगठनों ने अंजुमनों को रोक दिया। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि आरोप है कि उनकी कांवड़ यात्रा पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने रोक लगाई थी और अब वो किसी भी अंजुमनों को निकालने नहीं देंगे। ऐसे में दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हो रही है।
वहीं हिन्दू पक्ष को समझाने में प्रशासन जुटा हुआ है। जानकारी है कि सड़कों पर महिलाएं भी बैठी हुई है। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है।