कानपुर देहात से बड़ी खबर: महिला आरक्षी ने थाने के अंदर खाया ज़हर, गंभीर हालत में रेफर

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:49 PM (IST)

Kanpur News: जनपद के बरौर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला आरक्षी अंशू शर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। घटना के समय वह थाने के अंदर ही मौजूद थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशू शर्मा पिछले दो वर्षों से इस थाना में तैनात थीं, और हाल ही में उनका स्थानांतरण जनपद के किसी अन्य थाना में हो चुका था। उन्होंने नया थाना जॉइन करने से पहले अपना सामान भी स्थानांतरित कर लिया था।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि रवानगी के सिलसिले में महिला थानाध्यक्ष अमिता वर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंशू ने ग़ुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के तुरंत बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और थानाध्यक्ष अमिता वर्मा द्वारा महिला आरक्षी को तुरंत पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां से उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलते ही जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी नर्सिंग होम पहुंचे। फिलहाल, उच्चाधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध रखी है और कहा है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है, और महिला पुलिसकर्मियों की कार्यस्थल पर स्थिति को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
PunjabKesari
डॉ. अमित कटियार, निदेशक, अनंतराज हॉस्पिटल ने बताया कि आरक्षी की हालत गंभीर थी, और उन्हें उचित इलाज के लिए रेफर किया गया है। सीओ, प्रिया सिंह ने बताया कि यह घटना थाने में आंतरिक तनाव की ओर इशारा करती है, जिसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static