UP By Election:10 सीटों पर उपचुनाव के ऐलान पर बड़ी खबर, आज चुनाव आयोग जारी कर सकता है तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 11:05 AM (IST)

UP By Election: यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज तारिखों का ऐलान किया जा सकता है। दरअसल चुनाव आयोग आज मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर ऐलान करेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यूपी सहित अन्य जगहों पर उपचुनाव का ऐलान भी इसी के साथ किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में एक सीट पर उपचुनाव किया जाना है।

उत्तर प्रदेश में खाली विधानसभा सीटों में से चार सीट फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर बीजेपी का कब्जा था। वहीं मीरापुर सीट बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के पास थी। 5 सीटों सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी समाजवादी पार्टी के पास थी। होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने 6 कैंडिडेट की लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है। इन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उसके लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सपा के 4 और सीटें घोषित न करने के पीछे कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने उपचुनाव में 5 सीटों की डिमांड कर रखी है।

कानपुर की सीसामऊ सीट यहां के सपा विधायक इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता होने के कारण खाली हुई थी, जबकि बाकी 9 सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। आमतौर पर सीट खाली होने के 6 महीने के भीतर उसे भरना होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static