यूपी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा ने बुलाई बड़ी बैठक, संगठनात्मक रणनीति पर होगा मंथन

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:03 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): भारतीय जनता पार्टी राजधानी लखनऊ में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक करने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को इसमें उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों और अभियान की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही पार्टी के जमीनी संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान, और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को भाजपा के आगामी मिशन की बुनियाद के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक में कई केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में ओबीसी और दलित वोट अपेक्षाकृत कम मिले। इसके चलते पार्टी इन समुदायों को साधने के लिए ओबीसी या दलित नेता को प्राथमिकता दे सकती है। इस वर्ग से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, स्‍वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह लोधी, अमरपाल मौर्या, बीएल मौर्या और बाबू राम निषाद का नाम चर्चा में है। माना जा रहा है कि इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static