बड़ी खबर! योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 01:35 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नामांकन दाखिल करने जा रहे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की गई है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है। यहां प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह धूमनगंज इलाके के मुंडेरा में स्थित चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। उसी वक्त भीड़ में से एक युवक ने उनपर ब्लेड से हमला करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने मुस्तैदी से पकड़ लिया। इस घटना से स्थानीय लागों के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी सकते में है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत, हर महीने 5 तारीख को खाते में आएगी सैलरी – योगी सरकार का बड़ा ऐलान
