बड़ी राहत: गाजियाबाद के 2 कोरोना पेशेंट ठीक, घर भेजा गया

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 06:13 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगरा, सहारनपुर समेत कई जिलों में कोरोना के लगातार मामले आने से सरकार चिंतित है। वहीं इस बीच प्रदेश केगाजियाबाद से राहत की खबर सामने आई है। जिले से 2 कोरोना पेशेंट ठीक होने के कारण उन्हें घर भेजा गया है। दोनों पेशेंट दिल्ली के निजी अस्पताल में थे भर्ती। 2 मरीज ठीक होने से गाजियाबाद में कोरोना पेशेंट की संख्या घटकर 52 हो गई है। जिले में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जो न केवल जिलावासियों के लिए बल्कि प्रदेश के लिए भी सुकून की खबर है।

ये 11 जिले हुए कोरोना मुक्त
अमित मोहन प्रसाद ने बताया  कि  11 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, लेकिन अब ये कोरोना मुक्त हो गए हैं। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, हरदोई और कौशाम्बी जिले शाामिल हैं. इन जिलों में अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कहां कितने केस?
आगरा 336, लखनऊ 174, गाजियाबाद 52, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 96, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 97, वाराणसी 19, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 85, बरेली 6, बुलंदशहर 22, बस्ती 20, हापुड़ 18, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 66, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 98, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 29, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 7, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 12, अमरोहा 23, भदोही में 1, इटावा 2, कासगंज 3, संभल 8, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 2, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 2 और अलीगढ़ 8, श्रावस्ती 3, बहराइच 8, बलरामपुर 1 के साथ प्रदेश में कुल 1510 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static