भीषण गर्मी में बच्चों को बड़ी राहत, DM ने स्कूलों के समय में किया बदलाव

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 08:50 AM (IST)

लखनऊः प्रतिदिन बढ़ते तापमान से बढ़ती गर्मी को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सभी सरकारी और समस्त बोर्ड के सभी प्राइवेट व एडेड विद्यालयों के समय में बदलाव किया जा रहा है। मंगलवार 30 अप्रैल से कक्षा 10 तक के बच्चों की छुट्टी दोपहर 12 बजे तक करने और कक्षा 11 व 12 के बच्चों की छुट्टी दोपहर एक बजे तक करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूल कालेजों में इस दौरान 10वीं कक्षा तक स्कूल लगने का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा जबकि निजी व एडेड स्कूल संचालकों को स्कूल लगने का समय स्वयं निर्धारित करने लेकिन कक्षा 10 तक की छुट्टी अनिवार्य तौर से दोपहर 12 बजे और कक्षा 11 व 12 की छु्ट्टी दोपहर एक बजे तक करने को कहा गया है।

बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी के प्रकोप से जल्द राहत नहीं मिलने वाला है। जिसके चलते लखनऊ डीएम ने बच्चों को राहत देने का काम किया है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अनदेखी बरतने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static