''सपा, बसपा, कांग्रेस ; ये सभी बाबा साहब की दुश्मन पार्टियां हैं'', Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:09 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचे। नगरपालिका परिषद भरवारी स्थित गेरसा चौराहा पर भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर बाबा साहब की नव निर्मित मूर्ति का अनावरण करते हुए बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए गए। वहीं मीडिया से बात करते हुए सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की ये सभी पार्टियां बाबा साहब की दुश्मन पार्टीयां हैं। जिनके लिए जो करना वह कुछ भी नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की बाबा साहब ने जो कहा है सबके लिए कहा है कि शिक्षित बनो, संगठित बनो अपने हक़ और अधिकार की बात करो।