Noida News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दो तस्कर सहित लाखों रुपये का गांजा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 05:12 PM (IST)

नोएडा: पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि एक्सप्रेस-वे थाने की पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि इनके दो साथी मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मंजय कुमार तथा विनय कुमार के रूप में हुई है। मंजय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पढ़ाई की है, जबकि विनय 12वीं पास है।
थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा:- गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 360 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 60 लाख रूपये) व एमजी हेक्टर कार बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 17, 2023
उक्त संबंध में @DCP_Noida द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/IXfKVuctsX pic.twitter.com/aWmpgNDVbb
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जाती है और आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- रामगढ़ ताल बनेगा रोइंग के नेशनल कैंप का ठिकाना, जर्मनी से मंगवाई जा रही है 20 बोट
Gorakhpur News: वाटर स्पोट्र्स की असीम संभावनाओं से लबरेज गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल को योगी सरकार रोइंग के नेशनल कैम्प का ठिकाना बनाएगी। देश भर के रोइंग खिलाड़ी यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अनुरूप यहां अपनी प्रतिभा-कौशल को तराशेंगे। रामगढ़ताल में रोइंग की ट्रेनिंग के लिए इंटरनेशनल इवेंट्स के अनुरूप अलग-अलग श्रेणियों के 20 बोट्स जर्मनी से मंगाए जा रहे हैं।