Mathura News: हाथ में नारियल और दंडवत परिक्रमा... मांट विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा पीड़ित

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:15 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): मांट का ये व्यक्ति जो दंडवती परिक्रमा कर रहा है ये कोई धार्मिक परिक्रमा नहीं कर रहा है बल्कि ये बिजली विभाग में भ्रष्टाचार से आहत तहसील में एसडीएम से अपनी पीड़ा लेकर पहुंचा है। जिसको देखने के लिए तहसील परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए। शिकायतकर्ता रमाकांत पाठक पुत्र श्री मनीराम निवासी सुरीर कला का है।
PunjabKesari
रमाकांत के मुताबिक मेरे घर का बिजली कनेक्शन संख्या 9383017000 का मीटर लोड़ पहले चार किलोवाट का कर दिया था। इसके बाद मेरे बुजुर्ग पिताजी जिनकी आयु 65 वर्ष है। छह महीने तक भाग दौड़ करते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। रमाकांत ने बताया कि अधिशासी अभियंता के ऑपरेटर विवेक कुंतल से मिला तो उन्होंने एक हजार रुपए खर्चा पानी लेकर मेरा काम कर दिया और अब मेरा कनेक्शन तीन किलोवाट का कर दिया है। अब पीड़ित बिजली विभाग के लिपिक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस समस्या को लेकर में एसडीएम साहब से मिलने आया हूं।
PunjabKesari
हाथ में नारियल लेकर दंडवती परिक्रमा करने का ये विरोध करने का अंदाज अलग है। वहीं उपजिलाधिकारी मांट ने बताया कि एक व्यक्ति बिजली समस्या को लेकर आया था जिसकी बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके 8 दिन में समाधान करने की बात कही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static