क्रिकेट में छक्का-चौका विवाद, ''अंपायर'' पर टूट पड़ी पूरी टीम, खिलाड़ियों ने निकाला Umpire का ''कचूमर''.... पूरा माजरा जान हिल जाएगा माथा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:39 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में गली क्रिकेट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। यहां क्रिकेट के मुकाबले के दौरान मारे गए छक्के-चौके से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दो टीमें आपस में क्रिकेट खेल रही थीं। इस दौरान एक शॉट पड़ा, जो बाउंड्री के बाहर चला गया, लेकिन अंपायर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। जिसके विरोध में टीम ने अंपायर को ही धुन दिया। 

जानें क्या है पूरा माजरा 
पूरा मामला जिले के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर बंगार गांव का है। यहां दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। जय किशन नाम का युवक मैच में अंपायरिंग कर रहा था। मैच खेलते समय एक खिलाड़ी ने छक्का मारा। जिसे विरोधी टीम ने चौका बता दिया। इस बात पर विवाद शुरू हो गया। जब विवाद को लेकर अंपायर की कोई टिप्पणी नहीं आई। न ही अंपायर ने कोई निर्णय लिया। इससे नाराज होकर छक्का लगाने वाली टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अंपायर की आंख बाल-बाल बच गई। 

हमला कर मौके से फरार हुए हमलावर, परिजनों ने अंपायर को पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। परिजन घायल अंपायर को अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सोमवार को दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच पड़ताल जारी है। हालांकि इस मामले में दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया अभी तक इस मामले की शिकायत हमें नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static