हिंदू लड़के के साथ क्यों हो? पूछते हुए बाइक की चाबी छीनी, वीडियो बनाया... बिजनौर में मुस्लिम छात्रा से बदसलूकी; 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:54 AM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के कोटकादर इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने एक मुस्लिम लड़की को उसके हिंदू दोस्त के साथ देखकर उन्हें रास्ते में रोक लिया, सवाल-जवाब किए और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 10 अक्टूबर की है। इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा और उसका पड़ोसी हिंदू छात्र, दोनों एक ही इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं और साथ में ट्यूशन भी जाते हैं। उस दिन दोनों ट्यूशन से लौटते समय मोटरसाइकिल पर थे। रास्ते में वे एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास थोड़ी देर के लिए रुक गए और बातचीत करने लगे। उसी समय मुस्लिम समुदाय के तीन युवक – आकिब, आवेश और अराफात वहां पहुंचे। उन्होंने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और छात्रा से पूछताछ शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि तुम मुस्लिम हो और यह हिंदू है, तो इसके साथ क्यों घूम रही हो? छात्रा ने कई बार समझाया कि वह लड़का उसका रिश्ते का भाई है और वे दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं, ट्यूशन से लौट रहे थे। लेकिन तीनों युवक नहीं माने और जबरदस्ती उनका वीडियो बनाने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रा से उसके घरवालों और टीचर का फोन नंबर भी मांगा।
वीडियो वायरल, पुलिस की सख्त कार्रवाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लड़की साफ-साफ कह रही है कि वह अपने भाई के साथ है और तीनों युवक उसे परेशान कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों की पहचान की और आकिब, आवेश और अराफात को गिरफ्तार कर लिया।
क्या कह रही है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में नफरत और डर का माहौल पैदा करती हैं, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी दूसरों की निजी जिंदगी में इस तरह दखल देने की इजाजत नहीं है।

