Basti News: जोरदार टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, जिंदा जलकर 4 साल के मासूम की मौत
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 03:20 PM (IST)

बस्ती(विवेक श्रीवास्तव)Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के कप्तानगंज थाना के पंडूल घाट के पास देर रात्रि में हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और उसके 4 साल के बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल टक्कर के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। इसके बाद बोलेरो उसे घसीटते हुए आगे तक ले गई। जिस कारण बाइक से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गई। इस हादसे में चार साल का मासूम जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
4 साल के बेटे के साथ रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने आया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अरविंद कुमार अपने 4 साल के बेटे के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने आया था। रिश्तेदार के साथ बाइक पर वह अपने बेटे को घुमाने बाजार जा रहा था। इसी दौरान पंडुल घाट रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक बोलेरो में फंस गई और फिर उसमें आग लग गई।
आग लगने से बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रुप से झुलसे
बताया जा रहा है कि आग लगने से बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रुप से झुलस गए। जिसमें 4 साल का कार्तिक आग के चपेट में आ गया और मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर अरविंद कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में पिता और 4 साल के बेटे की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बोलेरो के चालक को घटनास्थल से कर लिया गया है गिरफ्तार
वहीं इस मामले की जांच कर रहे सीओ विनय चौहान ने बताया कि बोलेरो की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई। जिसमे पिता और पुत्र की मौत हो गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से बोलेरो और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथि