खेलते-खेलते अचानक सुनाई दी चीख… अगले ही पल कुत्ते ने मुंह दबोचा! 4 साल के मासूम पर रूह कंपा देने वाला हमला—CCTV में पूरा सच कैद
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 07:43 AM (IST)
Bijnor News: बिजनौर जिले के हलदौर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर खेल रहे 4 साल के एक मासूम पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्चे के चेहरे और जबड़े पर इतनी गंभीर चोटें आईं कि डॉक्टरों को उसके 52 टांके लगाने पड़े। पूरी घटना पास के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
ढोलक गले में डालकर खेल रहा था बच्चा
कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान में रहने वाले कपिल शर्मा का बेटा, 4 वर्षीय शांतनू, रोज की तरह घर के बाहर ढोलक गले में डालकर खेल रहा था। आसपास कुछ अन्य बच्चे भी मौजूद थे। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता तेज झपट्टा मारकर शांतनू पर टूट पड़ा। कुत्ते ने उसके चेहरे को अपने जबड़ों में दबोच लिया। हमला इतना तेज था कि शांतनू को खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिला।
लोगों ने दौड़कर बचाया, लेकिन तब तक घायल हो चुका था बच्चा
बच्चे की चीख सुनते ही आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और डंडों से कुत्ते को भगाया। लेकिन तब तक शांतनू का बायां जबड़ा बुरी तरह फट चुका था। उसके चेहरे से लगातार खून बह रहा था और वह दर्द से चीख रहा था। परिजनों ने तुरंत उसे बिजनौर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर करीब 52 टांके लगाए। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के चेहरे और जबड़े पर कई गहरे घाव हैं।
हालत गंभीर, दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर
बिजनौर में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेरठ में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। वर्तमान में शांतनू का इलाज दिल्ली के बड़े अस्पताल में चल रहा है।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे में कुत्ते के हमले का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो देखकर लोग सहम गए। मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
लोगों ने नगर पंचायत से की कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने नगर पंचायत से तुरंत कार्रवाई कर आवारा कुत्तों को पकड़ने और इलाके को सुरक्षित बनाने की मांग की है।

