दर्दनाक सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी सह‍ित 2 बच्‍चियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 04:51 PM (IST)

Pilibhit: जिले में आज यानी रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक टक्कर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

बता दें कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव परेवा अनूप निवासी पीतमराम अपनी पत्नी ईश्वरी देवी और दो बच्चियों के साथ बाइक पर सवार होकर जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुसियार गए थे। इसके बाद वहां से वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने साढू मुकेश कुमार के परिवार में एक मरीज को देखने चले गए थे। जहां से आज रविवार को वह वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा कस्बे के पास उनको एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जो कि अनाज से लदा हुआ था। टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी सहित दोनों बच्चे सड़क पर गिर गए। तभी ट्रक इन सभी को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इससे मौके पर ही चोरों की मौत हो गई और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर खुद फरार हो गया।

इसके बाद राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, राहगीरों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन जब ट्रक का पहिया उसके सिर से लगा तो हेलमेट चकनाचूर हो गया। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उदयवीर सिंह के बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि हादसे में बाइक सवार चालक, उसकी पत्नी ईश्वरी देवी तथा पांच वर्षीय बेटी नंदिनी व डेढ़ साल की रूबी की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static