शाहजहांपुर में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 10:21 PM (IST)

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना इलाके में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार पति, पत्नी और उनके आठ वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने रविवार को बताया कि रविवार शाम थाना मदनापुर अंतर्गत बरेली-इटावा मार्ग पर मदनापुर की ओर से जा रहे बाइक सवार पति, पत्नी और बच्चे को पीछे से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि टक्कर के कारण उमेश (35) और उनकी पत्नी शीतल उर्फ सीमा (32) तथा उनका बेटा यश (आठ) बाइक से सड़क पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने थानों को संदेश प्रसारित किया और जलालाबाद पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।