हेलमेट उतारते ही अपने आप बंद हो जाएगी बाइक, 10वीं के छात्र का अनोखा आविष्कार
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 03:20 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक छात्र ने अपनी बाइक को हेलमेट पहनकर चलाने के लिए एक डिवाइस बनाई है, जिसे हेलमेट में फिट कर दिया है। छात्र की यह बाइक अब बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं हो सकती है।
हेलमेट को उतारते ही बंद हो जाएगा बाइक का इंजन
जानकारी मुताबिक सीतापुर के रहने वाले 10वी कक्षा के छात्र ने एक हेलमेट बनाया है जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है। छात्र अरुण कुमार ने बताया कि हेलमेट को उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी। हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है। अब जब तक यह बटन सर से दबा रहेगा तब तक बाइक चालू रहेगी उसके बाद अपने आप बंद हो जाएगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने की सराहना
आपको बता दें कि 10वीं के छात्र अरुण ने कॉलेज में लगने वाली प्रदर्शनी में भी अपने इस आविष्कार का प्रदर्शन किया था। अरुण ने बताया कि यह सेंसर युक्त हेलमेट अगर मार्केट में और गाड़ी की कंपनियां उतार दे दो आए दिन हो रहे सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसकी सराहना की और इस डिवाइस को प्रदेश लेवल पर भी दिखाकर नई तकनीक निजात करने का आश्वासन भी दिया था।