बिल गेट्स की पत्नी ने CM योगी से की मुलाकात, सपा ने लगाया योगी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 06:51 AM (IST)

लखनऊ: दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स की पत्नी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मेलिंडा गेट्स ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मेलिंडा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।


बिल गेट्स की पत्नी ने CM योगी से की मुलाकात, कहा- भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश
दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स की पत्नी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मेलिंडा गेट्स ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के

सपा ने लगाया योगी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप कहा- सरकार देश के संविधान को नहीं मानती
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा व रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव व विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के दूसरे दिन सपा नेताओं ने सपा मुख्यालय लखनऊ में प्रेस क्रांफ्रेस कर BJP व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला

अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- सपा का बयान हार का डर!
उत्तर प्रदेश में 5 दिसंबर को हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला...

यूपी के पूर्व मंत्री के परिवार व समर्थकों पर, धोखाधड़ी, अपहरण व लूटपाट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सदर से सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के दो बेटों, एक पुत्रवधू और दो समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, घर में घुसकर शिकायतकर्ता का अपहरण, लूटपाट करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

रिवर फ्रंट घोटाले की जांच ED ने की तेज, रुप सिंह यादव से जुड़े 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को भेजा नोटिस
समाजवादी पार्टी सरकार में गोमती विकास की परियोजना के तहत बने गोमती रिवर फ्रंट में हुए घोटाले को लेकर को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक ED ने बुधवार को रुप सिंह यादव से जुड़े 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को अधिकारीयो

नोएडा में चला बाबा का बुलडोजर: हिंडन नदी के किनारे पर अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानें ध्वस्त
जिले में अवैध निर्माण पर एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला है।​ ​ककराला गांव के पास डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानों को बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया...

उपचुनाव: मैनपुरी लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी, कल होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश में दो विधान सभा और एक लोक सभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना कल होगी इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सबसे हॉट सीट माने जाने वाली मैनपुरी लोक सभा पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

छात्रों की चेतावनी के बाद स्कूल प्रशासन ने लिया फैसला, अब अलग डाइनिंग हॉल में परोसा जाएगा नॉनवेज खाना
मेरठ के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में अब मांसाहारी खाना अलग मेस में पकाया जाएगा और अलग डाइनिंग हॉल में भी परोसा जाएगा। जेएनवी मेस में महाराष्ट्र के करीब 24 छात्रों को चिकन....

शादी की खुशियां गम में बदली, सड़क हादसे में भाई की मौत
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों की चीखपुर कार सुनकर लोग घटना स्थल मौके पर पहुचे। आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

कोर्ट ने दिया आदेश- सेवानिवृत्त निरीक्षक और दारोगा को गिरफ्तार कर अदालत में करे पेश
जिले की एक अदालत ने हत्या के एक मुकदमे में गवाही नहीं देने पर एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार कर उसके समक्ष पेश करने के आदेश दिये हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static