नशे में हैवान बना पिता; एक साल की मासूम का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:20 PM (IST)
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर नशे की लत में एक व्यक्ति हैवान बन गया। उसने अपनी एक साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, जबकि अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शिवबरन नामक व्यक्ति गुरुवार सुबह शराब पीकर घर लौटा। पत्नी रामकली के पड़ोसियों से मिलने पर शक करते हुए उसने पहले उसे पीटा। शाम होते-होते नशे में धुत शिवबरन ने फिर झगड़ा किया और रामकली पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो शिवबरन ने अपनी पत्नी की गोद से बच्ची गौरी को छीन लिया और कमरे में बंद हो गया।
महिला को ट्रॉमा सेंटर किया रेफर
पुलिस उसे कमरे से बाहर निकलने के लिए कह रही थी। लेकिन उसने बच्ची को मार डालने की धमकी दे दी। पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक शिवबरन ने बच्ची का गला दबा दिया था। गंभीर हालत में पुलिस ने मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।