नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी में मंथन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे दिल्ली, सियासी फिजाओं में हलचल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की कवायद तेजी से चल रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी है। अब इसे प्रदेश अध्यक्ष की रेस से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, दिल्ली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और गृहमंत्री अमित शाह की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश जोरों पर है। दोनों नेताओं के बीच हुई यह बातचीत तकरीबन आधे घंटे चली। इस मुलाकात के बाद पार्टी के भीतर नए समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है। खासकर प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही कवायद और संभावित नामों पर विचार किया गया। कुछ हलकों में केशव मौर्य को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की रेस में देखा जा रहा है। बीजेपी हाईकमान उत्तर प्रदेश में 2027 के मिशन को लेकर पहले से सक्रिय हो गया है। संगठन को जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के साथ नए चेहरे की तलाश है। ऐसे में केशव मौर्य की यह मुलाकात महज शिष्टाचार नहीं मानी जा रही।