उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कराया नामांकन, ओपी राजभर ने अखिलेश पर बोला जुबानी हमला, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 08:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्शीदारा सिंह चौहान ने अपने समर्थको के साथ नामांकन कराया। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश हमें खत्म करना चाहते थे। लेकिन वह खुद ही समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनाव में हरा कर सैफई न पहुंचा दिया तो अपने बाप का असली बेटा नहीं। उन्होंने कहा कि इसी उपचुनाव में भेंट हो जाएगी।
1- अखिलेश ने मंगाई, विकास के मुद्दे पर उठाएं सवाल, कहा- क्या घोसी में टमाटर सस्ता बिक रहा होगा?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर मंगाई, विकास के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "15 अगस्त को 'लाल किले' से जो बात कही जाय वो कम से कम सच हो। क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? क्या महंगाई कम हो गई?
2- अगर अखिलेश को सैफई न पहुंचा दिया तो अपने बाप का बेटा नहीं: OP राजभर
मऊ: हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खुली चुनौती दी है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश हमें खत्म करना चाहते थे। लेकिन वह खुद ही समाप्त हो जाएंगे।
3- UP Politics: बसपा के तीन सांसद मायावती को दे सकते हैं झटका, भाजपा और सपा में शामिल होने की चर्चा तेज !
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दल- बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है, तमाम दल के नेता अलग-अलग दलों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें भी कम होने का नाम नही ले रही है। पार्टी के तीन सांसद कई दिनों से बगावती तेवर में दिख रहे हैं एक सांसद की तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चर्चा में आई थी तो वहीं दूसरे बसपा के सांसद बिजनौर के मलूक नागर का बयान भी अब सुर्खियों में है।
4- बहराइच: रामायण पाठ के दौरान माइक ठीक कर रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को रामायण पाठ के दौरान लाउडस्पीकर का माइक ठीक करते समय एक ग्रामीण को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
5- डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की होगी प्रचंड बहुमत से जीत
Mau News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को दावा किया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा सदैव से विकास की राजनीति करती रही है, ऐसे में विकास के नाम पर घोसी की जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से सदन में भेजेगी।
6- दुर्घटना में घायल मरीज का कर दिया गलत ऑपरेशन, न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यहां दुर्घटना में घायल मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया गया। जिसके बाद मरीज ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की है।
7- गाजियाबाद: सिपाही ने शख्स को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा, वर्दी की ऐसी हनक की भूल गया मानवता
Ghaziabad News: यूपी पुलिस आए दिन किसी न किसी कारनामे की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गाजियाबाद जिले में सिपाही के सिर पर वर्दी की हनक ऐसी सवार हुई कि एक पारिवारिक विवाद में सिपाही ने एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर डाली।
8- सुभासपा का प्रदेश महासचिव निकला गांजा तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल
अंबेडकरनगर: हाल ही में एनडीए में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सुभासपा के प्रदेश महासचिव को अम्बेडकर नगर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अशोक यादव के पास से 07 किलो गांजा बरामद किया है।
9-BKU नेता नरेश टिकैत को बड़ी राहत, हत्या के मामले में जिला न्यायालय ने किया बरी
मुजफ्फरनगर: जिले की एक अदालत द्वारा भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत को 20 साल पुराने हत्या के मामले में बरी किये जाने के करीब एक महीने बाद जिला प्रशासन ने अदालती आदेश को चुनौती देने की सिफारिश राज्य सरकार से की है। इस साल 17 जुलाई को अपर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने 2003 में किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के आरोपी टिकैत को यह कहते हुए बरी कर दिया था कि अभियोजन पक्ष अपना मामला साबित करने में विफल रहा है।
10- बागपत DM ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय व तीनों तहसीलों में स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति एवं जनता दर्शन की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए बुधवार को सघन अभियान चलाया और इस दौरान अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिये साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा।