BJP ने मस्जिद विध्वंस के बाद हिन्दुओं में ईंटो की पूजा कराके इकट्ठा किया खरबों रुपयाः चौधरी

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 07:11 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद देश और दुनिया के हिन्दुओं में ईटो की पूजा कराके खरबों रुपया इकट्ठा किया गया। मन्दिर के नाम पर चन्दा मांगने का भाजपा पॉलिटिक्स कर रही है।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राम सबके है, राम केवल बीजेपी के नहीं है, बीजेपी ने राम को पेटेंट किया हैं। इसके बाद वैक्सीन पर उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पहले वैक्सीन लगाएं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जो राम का सौदा करता है, वो इंसान की कीमत क्या जाने और धान हमारा खरीद न सके वो किसान की कीमत क्या जानें।

इतना ही नहीं राम गोविंद चौधरी का दावा है कि एमएलसी चुनाव में सपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत पक्की है। पूर्व आईएएस को बीजेपी में शामिल कर प्रत्याशी बनाये जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये सरकार लोकतांत्रिक व्यस्थाओं को ध्वस्त कर, राजनेताओं के हाथ से राजनैतिक शक्ति छीनकर अधिकारी वर्ग को देने पर तुली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static