BJP पार्षद के भतीजे के हाथ-पैर बांधकर दी यातनाएं, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:24 AM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा पार्षद के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे यातनाएं दी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही एक दोस्त ने अपने परिदनों के साथ मिलकर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, कुचावली गांव में सोमवार को भाजपा के नामित पार्षद कृपाल सिंह के भतीजे निखिल पाल उर्फ निक्की (19) को उसके दोस्त यश ने अपने घर बुलाया। निखिल अपने फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र के साथ गांव पहुंचा तो आरोपियों ने दोनों भाइयों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यश ने उससे पांच हजार रुपये लिए थे, जिसमें से दो हजार उसने वापस कर दिया और तीन हजार लेने के लिए अपने घर बुलाया था। निखिल सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ठाकुरद्वारा के फरीदनगर निवासी अपने फुफेरे भाई ज्ञानेंद्र के साथ रुपये लेने कुचावली पहुंच गया। आरोप है कि यश, उसके परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया और उनको पीटना शुरू कर दिया। 

6 घंटे तक की पिटाई
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने निखिल और उसके फुफेरे भाई को 6 घंटे तक बांधकर पीटा। निखिल को खेत की जोताई करने वाले यंत्र से बांध दिया, जबकि ज्ञानेंद्र को कमरे में बंद कर दिया। पिटाई के दौरान आरोपी उससे छह लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपी ने तीन हजार रुपये देने की जगह उसे छोड़ने के लिए ही छह लाख मांग लिए। इस पिटाई से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव वालों ने निखिल के परिजनों को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस जांच में हुआ खुलासा
निखिल 12वीं का छात्र था। जांच के दौरान पता चला कि गांव में 19 अप्रैल को अनिल कुमार के घर से कुछ जेवर चोरी हो गए थे, जिसका आरोप यश पर आया था। बाद में एक अंगूठी और चेन भी बरामद हो गई थी। इस मामले में गांव में पंचायत हुई थी। पंचायत में यश ने खुद को बचाने के लिए कुछ युवकों के झूठे नाम बताए थे। इस मामले का समझौता हो गया था। लेकिन यश ने योजना बनाकर निखिल को घर बुलाया और परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static