निषाद समाज से किया वादा भूल गई BJP, चुनाव में उठाना पड़ेगा भारी नुक्सान: संजय निषाद
punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 05:37 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि निषाद समाज से किया वादा भारतीय जनता पार्टी भूल गई है। संजय ने कहा सत्ता में आने से पहले पार्टी ने कहा था कि निषाद राज की 80 फिट की मूर्ति लगवाई जाएगी। लेकिन सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक निषाद राज की मूति नहीं लगवाई गई। उन्होंने कहा आजमगढ़ में निषाद समाज के लोग मूर्ति लगवा रहे है तो पुलिस प्रशासन इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा यह पुलिस प्रशासन ने नहीं किया बल्कि सरकार के आदेश पर कार्रवाई की गई है। संजय ने कहा सरकार को आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका नुक्सान भाजपा को उठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में निषाद राज की मूर्ति हटवाने वाले पुलिसकर्मीयों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि नैनी कोतवाली के मोहब्बतगंज, ठकुरी का पुरवा और घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार गांव में एडीएम प्रशासन की अगुवाई में यमुना घाटों पर पहुंची पुलिस टीम ने घाट पर डंप की गई हजारों टन बालू जेसीबी मशीन से नदी में फेंकवा दी थी। इस दौरान तोडफ़ोड़ कर कई नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों की पिटाई भी कर दी थी। इस कार्रवाई के बाद निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद, पीयूष रंजन निषाद, दल बल के साथ बसवार गांव पहुंचे थे। इस पर उन्होंने भाजपा पर भेद भाव का आरोप लगाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 96,913 अभ्यर्थी सफल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

रिलायंस कंज्यूमर ने जनरल मिल्स के साथ नमकीन, स्नैक खंड में कदम रखा