इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 में जनता की कमाई लुटा रही BJP सरकार: अखिलेश यादव
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 09:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) में चल रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने सत्ता में 6 साल बिता दिए हैं लेकिन अपनी एक भी परियोजना सामने नहीं ला सकी।
‘सपा सरकार में कराए गए विकास कार्य को BJP ने बर्बाद कर दिया’
पार्टी मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में अखिलेश ने कहा, ‘‘भाजपा ने बदले की भावना से सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य को बर्बाद कर दिया, लेकिन जब कुछ अपना बनाकर नहीं दिखा सकी तो पुराने लखनऊ में बंद पड़े फाउन्टेन और लाइट्स को दुबारा शुरू करा दिया।'' उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में जिस सौर संयंत्र का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने किया था, वह भाजपा सरकार में बजट के अभाव में बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि जेपी इंटरनेशनल जैसा महत्वाकांक्षी निर्माण देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रहा है, जबकि इस सम्मेलन के लिए उसका बेहतर उपयोग हो सकता था।
बसों का किराया बढ़ाकर सम्मेलन का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है सरकार
अखिलेश ने कहा कि इस सम्मेलन में वाहवाही लूटने के फेर में करोड़ों रुपये गंवाने के बाद भाजपा सरकार ने अब जनता से वसूली की योजना बना ली है तथा वह बसों का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर सम्मेलन का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है। सरकार को मालूम है कि न अब तक पिछला निवेश जमीन पर दिखा है और नहीं अगले की उम्मीद है। अमीरों की पोषक भाजपा ने महंगाई को गरीब और आम जनता की नियति बना दिया है।