मदरसा सर्वे पर बोलीं मायावती, कहा- यूपी में मदरसों पर BJP सरकार की टेढ़ी नजर
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 12:10 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती सूबे की सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समाज के शोषित उपेक्षित दंगा पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आ रही है। फिर भी बीजेपी द्वारा तुष्टीकरण के नाम पर अब संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद इनके दमन व आतंकित करने का खेल जारी है जो दुखद है वह निंदनीय है।
इसी कड़ी में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की कड़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चंदे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है। जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने सभी मदरसों का सर्वे कराने का निर्देश देकर अल्पसंख्यक समुदाय के मन में एक नई आशंका को जन्म दे दिया है। अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ नेताओं ने इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू कर दी है, तो मुसलमानों की बड़ी धार्मिक संस्था जमीअत-उलमा-ए-हिंद भी इस पर बारीक निगाह रखे हुए है।
मदरसों को आधुनिक करना चाहती सरकार: दानिश
वहीं, सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आजाद ने कहा है कि सरकार मदरसों की स्थिति का सर्वे कराकर उसको आधुनिक बनाने का काम करना चाहती है। इससे मुसलमान समुदाय के बच्चों का हित होगा। यदि सरकार के इरादे सही हैं तो इस मामले पर अल्पसंख्यक समुदाय के मन में आशंका के बादल क्यों मंडरा रहे हैं?