लोकतांत्रिक ढांचे को तोड़ने का काम कर रही भाजपा सरकारः अताउर रहमान

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 08:28 PM (IST)

बरेलीः समाजवादी पार्टी के प्रांतीय महासचिव अताउर रहमान का रविवार को सिविल लाइंस के एक होटल में स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग जाएं। लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार लोकतांत्रिक ढांचे को तोड़ने का काम कर रही है।

PunjabKesari

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जनहित के कई काम किए
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जनहित के कई काम किए हैं। शहर में आईवीआरआई ओवरब्रिज उन्हीं की देन है। सभी नेता और कार्यकर्ता सपा सरकार में हुए कामों को लेकर जनता के बीच जाएं और पार्टी के लिए वोट मांगने का काम करें। कार्यक्रम आयोजक समर्थ मिश्रा ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर प्रदेश महासचिव का स्वागत किया।

PunjabKesari

 जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप समेत कई नेता समारोह में रहे उपस्थित
समारोह में जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान कदीर अहमद, अगम मौर्य, अनीस अहमद, विजय पाल सिंह, रवि यादव, तारिक लिटिल, अरविंद यादव, दीपक शर्मा, अशफाक गाजी , रविंदर यादव, राजेश अग्रवाल, भूपेंद्र कुर्मी, शिवप्रताप यादव, गौरव सक्सेना, मनोहर पटेल और अन्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static