भाजपा ने कृषि बिल नहीं, अपना ‘पतन-पत्र’ पारित कराया हैः अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 08:25 PM (IST)

लखनऊः राज्यसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच कृषि सुधार से संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पारित हो गए हैं। इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को जमकर कोसा।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने कृषि बिल पारित कराने के लिए ‘ध्वनि मत’ की आड़ में राज्य सभा में किसानों व विपक्ष की आवाज़ का गला दबाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कुछ चुनिंदा पूँजीपतियों व धन्नासेठों के लिए भारत की 2/3 जनसंख्या को भाजपा ने धोखा दिया है। लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं; अपना ‘पतन-पत्र’ पारित कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static