"BJP ''मंदिर मस्जिद'' के नाम पर बढ़ा रही वोट बैंक", राकेश टिकैत ने गृह मंत्री अमित शाह को दी माफी मांगने की नसीहत
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:14 PM (IST)
फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ़) : यूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील के हाइवे स्थित मंडी समिति में आयोजित किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में आये भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का जिले के छिवली नदी पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने स्वागत किया। इसके बाद शहर के सुल्तान नगर हाइवे पर प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा के नेतृत्व में किसानों ने 101 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया।
बाबा साहब पूजनीय हैं, गृह मंत्री को माफी मांगना चाहिए -टिकैत
कार्यक्रम में जाने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत से जब अमित शाह के द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर पर दिये बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने उस समय जो संविधान लिखा था जो आज भी काम कर रहा है और आने वाले टाइम पर भी काम करता रहेगा। उन्होंने छुआ छूत को लेकर लिखा, अपने समाज के साथ सभी समाज के लिए लिखा था। इस लिए बाबा साहब पूजनीय हैं। इस लिए उस विचार धारा को खत्म करना चाह रहे हैं। इस बयान को लेकर गृह मंत्री को माफी तो मांगना चाहिए।
'किसानों की फसलों का दाम कम होगा तभी तो जमीन बेचेगा'
किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों के जितने भी संगठन है एमएसपी गारंटी कानून को लेकर एक है। एमएसपी कानून बन जाये तो किसानों को फायदा होगा। लेकिन सरकार ऐसा नहीं होने देना चाहती है क्योंकि यह देश पूंजीपतियों का देश होता जा रहा है। पूंजीपतियों को कैसे लाभ होगा यह रणनीति बनाई जाती है। किसानों की फसलों का दाम जब कम होगा तभी तो किसान कर्ज से परेशान होकर अपनी जमीन बेचेगा। यह सरकार की पॉलिसी है। जिन जगह पर भूमि अधिग्रहण किया गया है वहां का सर्किल रेट तक नही बढ़ाया गया। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि मंदिर मस्जिद के नाम पर भाजपा वोट बैंक बढ़ाने का काम करती है। तभी तो हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद किया जाता है।