बसपा सुप्रीमो मायावती की योगी सरकार को बड़ी नसीहत, कहा- ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई पर बनाएं योजनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ : यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश में ग़रीबी, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार से अपील की है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा की जाए। साथ ही प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए योजनाएं भी शुरू की जाएं। 

मायावती का एक्स पर पोस्ट 
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बीएसपी चीफ मायावती ने लिखा, "यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहाँ चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।" उन्होंने आगे लिखा, "ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहाँ प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह खास अपील।" 

किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है- कांग्रेस
बता दें कि इस सत्र में सपा के विधायकों ने पहले दिन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। साथ ही कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर है। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हमारे सारे बब्बर शेर डटे हैं निश्चित तौर पर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब देगा। आज किसानों के साथ जो अत्याचार हो रहा है, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, हमारे बच्चे जलकर मर रहे हैं, आज किसानों का सामान नहीं खरीदा जा रहा है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static